Snake Bite: बारिश के बाद बांका में बढ़ी बीच सर्पदंश, सांप काटने से लगातार हो रही है मौत
Sep 04, 2023, 14:08 PM IST
Snake Bite: बांका में बारिश के बाद सर्पदंश की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं. दो अलग-अलग घटनाओं में सांप काटने से दो लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना रजौन प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नवादा खरौनी ग्राम पंचायत के खरवा महादलित टोला का है तो वहीं दूसरी घटना बौसी थाना क्षेत्र के जबड़ा गांव में सांप काटने से 58 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई.