Samastipur Snake Festival: समस्तीपुर में लगता है सांपों का मेला, बच्चे से बूढ़े तक गले में लपेटते हैं नाग
Samastipur Snake Festival: कई बार पर्व त्योहार के मौके पर आप मेला धूमने गए होंगे. लेकिन, क्या आपने कभी सांपों का मेला देखा है. अगर नहीं तो देख लीजिए. दरअसल, बिहार के समस्तीपुर में सांपों का मेला लगता है. जहां बच्चे से बूढ़े तक गले में नाग लपेटकर घूमते हैं. देखें वीडियो.