दूध से भी सफेद है ये सांप, जानिए क्यों है दुर्लभ और खतरनाक
Oct 13, 2022, 17:55 PM IST
यह दुर्लभ सफेद कोबरा पुणे में पाया गया. सफेद रंग और लाल आंखों वाला यह कोबरा अन्य आम सांपों की तुलना में बेहद जहरीला है. एल्बिनो की गिनती दुनिया के 10 सबसे दुर्लभ जानवरों में होती है. विलुप्त होने के कगार पर इस प्रजाति के सांप को एल्बिनो कोबरा के नाम से भी जाना जाता है. इस सांप में ल्यूकीजिम के कारण सांप के शरीर में रंजकता नहीं होती है और उनका पूरा शरीर सफेद हो जाता है.