Viral Video : सांप ने हवा में छलांग लगाकर किया चलती कार पर हमला, वायरल हो रहा भयावह वीडियो
Feb 05, 2023, 20:55 PM IST
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक सांप की वीडियो जमकर वायरल हो रही है, जिसको देखकर हर कोई हैरान है. वायरल हो रही वीडियो में कार चालक रास्ते से गुजर रहा है. वहीं थोड़ा आगे ही एक सांप रास्ते पर आराम फरमा रहा है. जैसे ही कार चालक दोबारा सांप को देखने के लिए वहां पहुंचता है तभी सांप अचानक से हवा में उड़ते हुए कार पर छलांग लगाता है. वायरल हो रही इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सभी को इस तरह के सांपों से सावधान रहने की गुजारिश की है.