Snake Video: विशाल अजगर मिलने से इलाके में दहशत का माहौल
Sep 04, 2023, 14:00 PM IST
Snake Video: बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो गांव में एक अजगर सांप मिला है. अजगर गांव के हीं एक मकई खेत में पड़ा हुआ था. घास काटने खेत गई महिलाओं को नजर अजगर पर पड़ा, तब हो- हल्ला हुआ. मुखिया तुलसी महतो के साथ ग्रामीण भी बड़ी संख्या में खेत पहुंचे. इसके बाद अजगर को किसी तरह से पकड़कर बोरा में बंद किया गया. इस बीच अजगर का वजन किया गया तब उसका वजन 7 किलो 2 सौ ग्राम निकला. अजगर को पंचायत सचिवालय के पास रखा गया. इस बीच वन विभाग को मामले की सूचना दी गई. मुखिया तुलसी महतो ने बताया कि वन विभाग के कोई अधिकारी तो नहीं पहुंचे मगर दो कर्मचारी को भेजा गया था. कर्मचारियों ने अजगर को लेकर जंगल में छोड़ दिया है.