Snake Video: स्कूल में मिला विशालकाय अजगर, देखते ही मच गया हड़कंप
Oct 05, 2023, 15:05 PM IST
Snake Video: बेतिया के एक सरकारी विद्यालय के क्लास रूम में विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया है. नौतन के उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवरही विद्यालय में विशालकाय अजगर मिला है. स्कूल खुलने पर जब बच्चे स्कूल गए तो अपने क्लास रूम में अजगर देख भाग खड़े हुए स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना स्थानीय थाना और वन विभाग को दे दी है. बहरहाल स्कुल के बच्चों में अजगर मिलने से भय का माहौल है बच्चे डरे हुए है और स्कुल प्रशासन में हड़कंप मच गया है अजगर दस फिट से भी लम्बा बताया जा रहा है.