रिहायशी इलाके में निकला 10 फीट लंबा विशालकाय अजगर, मचा भगदड़
Apr 11, 2023, 19:11 PM IST
विशाल अजगर के रिहायशी इलाके में मिलने की सूचना पर पहुंची गोबर्धना वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की महिलाएं और बच्चे बकरियां चरा रहे थे और बाजार में लोगों की भीड़ थी. तभी अजगर के शरीर में सुगबुगाहट देखकर लोग डर गए और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसकेबाद इसकी सूचना गोबर्धना वन विभाग की टीम को दी गई. रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर अजगर को पकड़ लिया. रेस्क्यू टीम के कर्मियों ने बताया कि आसपास झाड़ियां होने के कारण अजगर जंगल से रिहायशी इलाके में आ गया था. जिसे घने जंगल में वापस छोड़ दिया गया है.