Snow Storm : जितना अद्भुत उतना डरावना बर्फीला तूफान, देखें खौफनाक वीडियो
Oct 20, 2022, 19:00 PM IST
Snow Storm : अक्सर बर्फीले तूफानों के बारे में सुनकर मन में अलग सा रोमांच जाग उठता है. लेकिन अगर आप खुद तूफान के वक्त मौजूद रहे तो दूर से सुहाना और अद्भुत दिखने वाला नजारा बहुत डरावना और खौफनाक हो जाता है. वायरल वीडियो भी ऐसा ही एक उदाहरण है. कैमरा मैन बर्फीले तूफान को फिल्मा रहा है. लेकिन जैसे-जैसे तूफान उसके नजदीक आता है तो उसकी सांस फूलने लगती हैं.