सोशल मीडिया ने रांची के क्रिकेट फैन अर्पित को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन से मिलाया
Jan 29, 2023, 23:11 PM IST
सोशल मीडिया एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे लोग सात समंदर पार भी अपनों से जुड़े रहते हैं और सीमाएं उनकी दोस्ती में बाधक नहीं बनतीं। सेलिब्रिटीज भी इसी माध्यम से अपने फैन्स से जुड़ते हैं। और इस सोशल मीडिया ने रांची के एक क्रिकेट फैन का वो सपना पूरा कर दिया है जिसकी वो कल्पना भी नहीं कर सकते थे. दरअसल, सोशल मीडिया ने रांची के क्रिकेट फैन अर्पित को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन से मिलवाया, जिसके बाद लॉकी ने तस्वीरें खिंचवाईं और अर्पित को अपना ऑटोग्राफ दिया. अर्पित का कहना है कि वह कई सालों से लौकी के फैन हैं और उन्हें इंस्टाग्राम पेज पर फॉलो करते हैं, लेकिन पहली बार इंस्टाग्राम पेज पर जवाब दिया और उनसे मुलाकात की, यह अनुभव बेहद खास है.