Bihar में Monsoon की बारिश से कहीं राहत-कहीं आफत
Jul 02, 2022, 14:33 PM IST
बिहार में लगातार हो रही बारिश से राज्य में एक बार फिर तबाही का मंजर दिखने लगा है, कई नदियां उफान पर हैं, सीमांचल सहित कई इलाकों में बाढ़ आ गई है...हर जिले में जल जमाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित हो रही है...नदियों के विनाशकारी रूप, तेज बहाव-कटाव से लोग दहशत में हैं, कैमूर में अस्पताल,स्कूल,सड़क हर जगह पानी भर गया है..देखिए पूरी ख़बर !