पत्नी को कॉलेज जाने से रोका तो दामाद की ससुराल वालों ने नंगे कराई परेड
Oct 07, 2022, 19:11 PM IST
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी इलाके में पत्नी को कॉलेज जाने से रोकने को लेकर हुई बहस के बाद 30 वर्षीय व्यक्ति के अंडरगारमेंट्स उतार दिए और ससुराल वालों ने जूतों की माला पहनाकर नंगे पांव परेड निकाल दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विवाद के बाद महिला के पिता धर्मराज इवने ने दामाद विवेक के चेहरे पर गोबर का लेप लगाया. बाद में धर्मराज ने एक स्थानीय डीजे को बुलाया, उसके अंडरगारमेंट्स उतार दिए और उसे सड़क पर चलने के लिए मजबूर किया.