Dhanbad में मां की अर्थी के सामने बेटे ने की शादी, जानिए क्यों ?
Jul 09, 2022, 19:44 PM IST
झारखंड के धनबाद जिले से एक चौंकाने वाली और मार्मिक घटना सामने आ रही है. धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के न्यू मेरिन गोपालीचक में अनोखी शादी देखने को मिली है. इस शादी की चर्चा पुरे क्षेत्र मे होने लगी, मिली जानकारी के मुताबिक, बेटे ने अपनी मां की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए घर में मां का शव रखकर खुद मंदिर में शादी की. इसके बाद घर में शव का चरण स्पर्श कर माता का अंतिम संस्कार किया..देखिए पूरी रिपोर्ट !