SONALI PHOGAT VIRAL VIDEO : BJP नेता सोनाली की मौत से जुड़े मामले में नया खुलासा
Aug 27, 2022, 13:55 PM IST
सोनाली फोगट का एक वीडियो सामने आया है. यह 36 सेकेंड का एक डिस्को का वीडियो है. वीडियो में सोनाली अपने पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ नजर आ रही हैं. दोनों सोनाली के साथ डांस कर रहे हैं. गोवा पुलिस का दावा है कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया. यह ड्रग्स उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने दी थी. बताया जाता है कि तरल में मिलाकर रसायन दिया गया था. ड्रग ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ गई, इसलिए दोनों उसे वॉशरूम ले गए. क्लब के सीसीटीवी फुटेज भी मिले. इस सीसीटीवी फुटेज में सोनाली को वॉशरूम ले जाते हुए देखा जा सकता है.