Sonpur Mela 2023: सोनपुर में आकर्षण का केंद्र बना दो फीट का घोड़ा, देखने के लिए उमड़ी भीड़
Nov 28, 2023, 23:18 PM IST
Sonpur Mela 2023: सोनपुर मेरा विश्व का सबसे बड़ा पशु मेला के नाम से विख्यात है. सोनपुर मेले में इस बार पशु मेले के घोड़े बाजार में 2 फीट का बौना घोड़ा लोगों को मनमोहित कर रहा. दूसरे राज्य और अन्य जिला से हजारों लोग 2 फीट के घोड़े बादल को देखने आ रहे हैं. वहीं इसकी उम्र साढे साल है वही घोड़े बाजार में सैकड़ो अच्छे-अच्छे घोड़े हैं लेकिन हर कोई दो फीट के घोड़े बादल को देखने के लिए आता है. वही घोड़े वाले ने बताय कि जब लोगों को इसके बारे में सुना और जाना तो दूसरे जिला और दूसरे राज्य से भी इस घोड़े को देखने के लिए लोग पहुंचने लगे. लेकिन मैं इस घोड़े को अपने शौक से रखा हूं और मैं सहरसा जिले का रहने वाला हूं और मैं जहां भी जाता हूं इस घोड़े को लेकर के जाता हूं. वहीं लोगों ने बताया कि यह एक अजूबा घोड़ा है. ऐसा घोड़ा देखने को हम लोगों कभी नहीं मिला.