सोनू सूद ने नेटिज़न्स को क्यूट सैंटा से मिलवाया, स्टंट करने वाले परिवार को मदद करने की अपील की
Dec 25, 2022, 21:44 PM IST
सोनू सूद अपने घर से निकले और चलते-चलते पैदल ही रुके और प्यारे संता से परिचय कराया. उन्होंने सड़क किनारे करतब दिखा रहे परिवार के काम के बारे में भी पूछा और स्टंट करने वाले परिवार से अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए कहा. साथ ही अभिनेता ने नेटिज़न्स से परिवार की मदद करने और उनका सैंटा बनने के लिए कहा.