Saharsa News: ये तो गजब हो गया! BDO साहिबा की गाड़ी के आगे Bihar तो पीछे UP का नंबर
Saharsa News: क्या आपने कभी एक ही गाड़ी पर दो अलग-अलग नंबर प्लेट देखे हैं? अब अगर आपका जवाब नहीं है... तो इस गाड़ी को देखिए... इसमें आपको दो अलग-अलग राज्य के नंबर दिखाई देंगे. अब आपके मन में चल रहा होगा... जरूर ये गाड़ी किसी चोर या बदमाश होगी. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, ये गाड़ी सरकारी पदाधिकारी की है और इस गाड़ी से चलती हैं बिहार की एक BDO साहिबा. जी हां बिल्कुल ठीक सुना है आपने... ये सहरसा के सौरबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी की गाड़ी है. देखें वीडियो.