सौरव गांगुली-जय शाह बने रहेंगे पद पर, SC ने कूलिंग-ऑफ अवधि पर याचिका की स्वीकार
Sep 14, 2022, 18:22 PM IST
SC ने BCCI के संविधान में संशोधन करने की याचिका को स्वीकार कर लिया ताकि उसके प्रशासकों को लगातार दो कार्यकाल के बाद ही कूलिंग ऑफ पीरियड से गुजरना पड़े. सौरव गांगुली और जय शाह के पद पर बने रहने का रास्ता साफ. राज्य क्रिकेट संघों पर भी लागू होगा नियम.