आध्यात्मिक यात्रा पर निकले South के Superstar Rajinikanth, पहुंचे Ranchi
Thu, 17 Aug 2023-3:55 pm,
Superstar Rajinikanth Yatra: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अपने दो दिवसीय आध्यात्मिक दौरे के लिए रांची पहुंचे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, वह कल शाम रांची पहुंचे. जहां से वह राजभवन और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. वहीं आज उन्होंने रामगढ़ के रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा की. बहु बाजार स्थित योगदा सत्संग मठ में आध्यात्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया. देखें पूरी खबर.