गेहूं के बाद मूंग की करें बुआई, दोगुनी होगी आपकी कमाई
Jun 03, 2022, 10:00 AM IST
गेहूं के बाद मूंग बोएं, आपकी कमाई हो जाएगी दोगुनी. गेहूं की फसल की कटाई के बाद खेतों को बंजर ना छोड़े, मूंग की बुवाई करें. मूंग की फसल लगभग चालीस दिनों में हो जाती है तैयार. कम कीमत में ही मूंग की फसल तैयार हो जाती है.