स्पीकर Vijay Sinha का ऐलान- नहीं दूंगा स्पीकर पद से इस्तीफा
Aug 24, 2022, 10:44 AM IST
नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार 24 अगस्त को अपना बहुमत साबित करेगी. बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) के वर्तमान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ( Bihar Vidhan Sabha Speaker Vijay Kumar Sinha) के खिलाफ महागठबंधन के 55 विधायकों ने उन्हें हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. अगर विजय कुमार सिन्हा इस्तीफा दे देते हैं तो नए स्पीकर का चयन होगा. इस मामले पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का जो नोटिस दिया गया है, उसमें नियम, प्रावधान और संसदीय शिष्टाचार की अनदेखी की गई है. नोटिस में कुछ व्यक्तिगत और निराधार आरोप लगाए गए हैं. मैं विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दूंगा. सदन में अपनी बात रखूंगा.