Hindustan Aeronautics Limited और LIC पर बोलते हुए PM Modi ने शेयर मार्केट वाले लोगों के लिए दिया मंत्र
Aug 10, 2023, 19:30 PM IST
Hindustan Aeronautics Limited और LIC पर बोले PM Modi. कहा- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपना अब तक का सबसे अधिक राजस्व दर्ज किया. विपक्ष के आरोपों के बावजूद HAL देश का गौरव बनकर उभरा है. उन्होंने LIC के बारे में कई बातें कही कि गरीबों का पैसा डूब जाएगा लेकिन आज एलआईसी मजबूत हो रही है. 'शेयर मार्केट वाले लोगो के लिए ये मंत्र है कि जिस भी सरकारी कंपनी को ये गाली दे हमें दाव लगा दो अच्छा ही होने वाला है..'