Bhagalpur की Jagatpur झील में हजारों मील की यात्रा कर पहुंचे खास विदेशी `मेहमान`
Nov 13, 2022, 21:55 PM IST
जैसे जैसे ठंड बढ़ती जा रही है विदेशी पक्षियों से भागलपुर का जगतपुर झील गुलजार हो रहा है...हर साल बड़ी तादाद में विदेशी मेहमान यहां पहुंचते हैं, इस बार भी 170 से ज्यादा प्रजाति की पक्षियां जगतपुर झील पहुंच गई हैं...जिनके स्वागत के लिए वन विभाग पूरी तरह से तैयार है...देखिए पूरी ख़बर !