इंग्लैंड में बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए बसाया गया स्पेशल गांव
Jul 31, 2022, 15:50 PM IST
22 वें कॉमनवेल्थ गेम्स इस समय इंग्लैंड के बर्मिंघम की मेजबानी में खेले जा रहे हैं. गेम्स का आगाज 28 जुलाई से ही हो गया है. इस बार इस गेम्स में करीब 72 देश के 6300 से ज्यादा एथलीट और स्टाफ पहुंचे हैं. इन सभी एथलीट्स स्टाफ के ठहरने के लिए यहां एक खेल गांव बनाया गया है.