Splitsvilla X4 : Sunny Leone के साथ `स्प्लिट्सविला एक्स4` होस्ट नहीं करेंगे Ranvijay
Aug 23, 2022, 15:24 PM IST
Splitsvilla X4 : अब Sunny Leone के साथ 'स्प्लिट्सविला एक्स4' होस्ट करेंगे अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani). अर्जुन बिजलानी अब रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) की जगह लेने जा रहे हैं. हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने स्टंट आधारित रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' जीता था. Splitsvilla X4 एक यूथ शो है जिसमे सभी युवा लड़कों और लड़कियों एक साथ एक विला में रहते हैं. जहां सभी कंटेस्टेंट एक विला, स्प्लिट्सविला में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करते हैं. जय दुधाने और अदिति राजपूत ने जीता था 13वां सीजन. 'स्प्लिट्सविला एक्स4' एमटीवी (MTV) पर होगा प्रसारित.