देखें, क्या हुआ जब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ `स्क्वाड डाग` ?
Jan 07, 2023, 12:00 PM IST
Viral Video : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल हरियाणा में चल रही है. भारत जोड़ो यात्रा शुरुआत से ही चर्चा में रही हैं. इस यात्रा में शनिवार को राहुल गांधी के संग एक स्क्वाड डाग भी शामिल हुआ. राहुल गांधी के इस अंदाज को देखकर सभी लोगों ने उनकी बहुत तारीफ की है. राहुल के साथ चले इस कुत्ते ने पूरे भारत में सुर्खियां बटोरी हैं.