Sri Lanka Crisis : राष्ट्रपति के घर पर जनता का कब्जा
Jul 10, 2022, 22:33 PM IST
श्रीलंका में हालात बद से (Sri Lanka economics crisis) बदतर है. राष्ट्रपति भवन पर जनता ने दावा बोल दिया. राष्ट्रपति भवन के (sri lanka presidential palace) अंदर की तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो रही हैं. प्रधानमंत्री आवास पर भी लोगों कब्जा कर लिया था.