एक नहीं, दो नहीं, पूरे 40 बार चाकू से वार, दिल्ली में दिल दहलाने वाला मामला, देखिए कैसे बना साहिल शैतान?
May 30, 2023, 13:22 PM IST
एक नहीं दो नहीं पूरे चालीस बार चाकुओं से नाबालिग पर किया गया प्रहार. स्क्रीन पर नजर आ रहा ये खौफनाक मंजर. आपके दिल को दहला कर रख देगी. ये पूरा मामला दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके की है. जहां 16 साल की साक्षी और साहिल में अच्छी दोस्ती थी. बावजूद इसके साहिल ने साक्षी पर पूरे चालीस बार वार किया. इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा. तो उसने पत्थर से उसे कूंच-कूंच कर मार डाला.