नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान शिक्षकों के बीच मची भगदड़, DM ने लिया हालात का जायजा
Nov 03, 2023, 07:39 AM IST
बेगूसराय में शिक्षकों को गांधी स्टेडियम में नियुक्ति पत्र वितरण का आयोजन देर रात किया गया. इस दौरान काफी देर तक नियुक्ति पत्र लेने के लिए शिक्षकों में भगदड़ मच गई. जैसे ही भगदड़ की सूचना डीएम और एसपी को मिली वैसे ही मौके पर डीएम और एसपी ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. तब जाकर नियुक्ति पत्र फिर से वितरण काम किया गया. वहीं नियुक्ति पत्र लेने के लिए शिक्षकों को सुबह से ही गांधी स्टेडियम में लाइन में लगकर अपनी बारी के इंतजार करते रहे. लेकिन इस व्यवस्था से शिक्षकों में काफी नाराजगी दिखी. व्यवस्था सही नहीं होने की वजह से शिक्षकों के बीच भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया. इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि सुबह से ही नियुक्ति पत्र लेने के लिए बुलाया गया, लेकिन नियुक्ति पत्र सही तरीके से वितरण नहीं की गई, जिसके कारण से शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि सुबह से ही भूखे प्यासे लाइन में लगे हुए हैं.