रांची के स्टेट लाइब्रेरी में सुविधाओं का अभाव, छात्रों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
Apr 23, 2023, 16:11 PM IST
राजधानी रांची में स्थित राज्य के सबसे बड़े पुस्तकालय (स्टेट लाइब्रेरी) में सुविधाओं का अभाव है। यहां बिजली कटौती होने पर छात्र टॉर्च की रोशनी में पढ़ाई करते हैं। जानकारी यह भी मिली कि करीब 6 माह पूर्व प्रबंधन द्वारा 5 लाख की लागत से नया जनरेटर खरीदा गया था लेकिन आज तक काम नहीं हुआ. छात्रों का कहना है कि नए जेनरेटर के फ्यूल टैंक में छेद होने के कारण यह समस्या आ रही है. वही छात्रों ने प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए हैं.