BPSC अध्यक्ष अतुल प्रसाद का बयान, शिक्षक बहाली प्रक्रिया और जारी रिजल्ट पारदर्शी
Oct 25, 2023, 17:33 PM IST
बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक बहाली परीक्षा के नतीजों को लेकर कई अभ्यर्थी सवाल उठा रहे हैं. कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम पर सवाल उठाते हुए बीपीएससी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस मामले पर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से आयोजित की गई और कोई समस्या नहीं हुई. सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जा रही है. यदि फॉर्म या अन्य जानकारी गलत पाई गई तो उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.