22 साल बाद विदेश से वापस आ रही अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की मूर्ति.
Jun 11, 2022, 19:18 PM IST
बिहार के गया से तकरीबन 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुर्किहार के एक मंदिर से अवलोकितेश्वर बोधिसत्व की मूर्ति साल 2000 में चुरा ली गई थी और उसकी तस्करी इंडिया से बाहर की गई थी…जिसके बाद इसकी बरामदगी मिलान शहर के एक कलेक्टर से की गई थी…कुर्किहार में करीब 226 से ज्यादा कांस्य की मूर्तियां थी. लेकिन अब इस मूर्ति की वापसी 22 साल बाद हो रही है.