Cyclone Michaung News: तूफान `मिचौंग` ने बढ़ाई Begusarai में कड़ाके की ठंड
Cyclone Michaung News: बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती तूफान 'मिचौंग'(Michaung) का असर बेगूसराय में भी देखने को मिल रहा है. इस तूफान ने बेगूसराय में अचानक ठंड बढ़ा दी है. ठंड अचानक बढ़ने के बाद लोग सुबह से ही ठंड से बचाव के लिए चाय का सेवन कर रहे हैं. अचानक बेगूसराय(Begusarai) में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. इसको को लेकर लोगों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठी तूफान का असर बेगूसराय में देखने को मिल रहा है. आपको बताते चले कि गुरुवार को हुई बारिश की वजह से ठंड बेगूसराय में अचानक बढ़ गई है.