सुपौल के पिपरा थाना से सामने आया अजीबो गरीब मामला, दर्ज हुआ कुत्ता चोरी का केस
सुपौल के पिपरा थाना में अजीब शिकायत लेकर एक व्यक्ति पहुंचा, जहां व्यक्ति ने थाने को लिखित आवेदन देते हुए पालतू कुत्ता के चोरी होने की शिकायत की है. दरअसल पिपरा थाना क्षेत्र के हटवारिया गांव निवासी रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने थाना पहुंच शिकायत किया है कि उसका पालतू कुत्ता 17 दिसंबर की रात को गायब हो गया. कहा कि कुत्ते का रंग सफेद और मुंह काला है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि 17 दिसंबर की रात उसके पड़ोस में बारात आई थी. जहां दरवाजे के आगे बारात की कुछ गाड़ी लगी हुई थी. उन्हें शक है की बारात में शामिल किसी गाड़ी चालक या अन्य ने उसके कैंपस से उसका कुत्ता चोरी कर लिया है. पीड़ित रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने थानाध्यक्ष से इस मामले की तहकीकात करने की गुहार लगाई है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की शिकायत एक व्यक्ति द्वारा किया गया है.