आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, 2 महीने में 216 लोगों को बनाया शिकार
Nov 25, 2023, 13:51 PM IST
चतरा जिले में इन दिनों पागल कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. इनके आतंक का अंदाजा महज इसी बात से लगा सकते हैं कि करीब दो महीने में कुत्तों ने 216 लोगों को अपना शिकार बनाया है. इनके आतंक से लोग इतना आतंकित हैं कि अभिभावक अपने बच्चों को ना तो घर से बाहर खेलने जाने दे रहे हैं और ना ही पैदल स्कूल भेज रहे हैं. इनका आतंक का अंदाजा सदर अस्पताल से उपलब्ध आंकड़ों से लगा सकते हैं. अक्तूबर महीने में कुत्तों ने 100 लोगों को काटा तो वहीं नवंबर महीने में अभी तक 116 लोग को कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं. सबसे खराब स्थिति तो यह है कि किसी भी प्रखंड में किसी को कुत्ता काटता है, उन्हें एंटी रेबीज लेने के लिए सदर अस्पताल चतरा ही आना पड़ता है. हालांकि राहत की बात ये है कि सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध है.