Chanpatia Tiger Video: रिहायशी इलाके में पहुंचा भटका हुआ बाघ, लोगों में मचा हड़कंप
Tiger Video Chanpatia: बिहार के चनपटिया में एक भटका हुआ बाघ रिहायशी इलाके में पहुंच गया. जिसके बाद वहां बाघ को देखकर लोगों में हड़कंप में मचा गया. जानकारी के मुताबिक, करतहा नदी के रास्ते चनपटिया के पुरैना गांव में बाघ की एंट्री से दहशत का माहौल है. वहीं वन विभाग की फिलहाल बाघ को ट्रैक करने में लगी हुई है. जबकि पुलिस की ओर से लगातार माइकिंग के जरिए लोगों को सतर्क किया जा रहा है. देखें वीडियो.