बच्ची की सूझबूझ और Street Dogs ने बचाई मासूम की जान, ट्यूशन जाते वक्त Kidnapper ने दबोचा था
Jun 30, 2023, 12:22 PM IST
जमशेदपुर में सात साल की एक बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है. दरअसल दिनदहाड़े मासूम के अपहरण की कोशिश की गई. बच्ची अपने घर से ट्यूशन की जा रही थी. तभी युवक ने उसे पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा और गलत हरकत करने की कोशिश की.