Bettiah में छात्रा पंखा चलाते-चलाते पस्त,टीचर साहिबा नींद में हुई मस्त!
Jun 05, 2022, 08:11 AM IST
बेतिया ( Bettiah ) से ये ख़बर देखिए स्कूल में पढ़ाने गई शिक्षिका नींद में सुबह-सुबह आ गई ,और क्लास में सो गई.गर्मी से निजात पाने के लिए पंखा डोलाने के लिए एक छात्रा भी सेवा में हाजिर हुई. आप देख सकते है ऐसी नींद आई है शिक्षिका को की किसी ने इनका वीडियो भी क्लास रूम में जाकर बना लिया है लेकिन कुम्भकर्णी नींद से शिशिका बाहर नही आ पाई. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.