बिहार शिक्षक नियमावली पर छात्र करुणा बिहारी का गाना वायरल, देखें वीडियो
Apr 13, 2023, 14:44 PM IST
बिहार सरकार के नए शिक्षक भर्ती नियम इन दिनों चर्चा में हैं. इस नियम के विरोध में विभिन्न संगठन सामने आए. शिक्षक बहाली के संबंध में नया नियम हाल ही में बिहार सरकार द्वारा पारित किया गया था. इसे लेकर छपरा की स्नातक छात्रा करुणा बिहारी ने व्यंग्यात्मक गीत गाया है. करुणा बिहारी का व्यंग्यात्मक गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Watch Viral Video