Bihar Teacher Protest: शिक्षक नियुक्ति नियमावली के संशोधन को लेकर छात्र नेता ने उठाए सवाल, कहा- `छात्रों के लिए यह काला कानून`
Jun 28, 2023, 18:22 PM IST
बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में संशोधन होने के बाद शिक्षक अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं. शिक्षक अभियार्थियों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है. ऐसे में छात्र नेता सौरव ने कहा कि बिहार राज्य शिक्षक नियमावली जो कल पारित हुआ है बिल्कुल छात्रों और अभ्यर्थियों के लिए काला कानून जैसा है. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं जो काला कानून है जो कहीं ना कहीं बिहार के अभ्यर्थियों से नौकरी छीनने जैसा है. क्योंकि जब आप डोमिसाइल नीति हटा देते हैं तो देश के तमाम राज्यों से लोग परीक्षा में आपियर होंगे. यहां के लोगों को मौका नहीं मिलेगा. स्पष्ट है इससे तो आप हर जगह चले जाए. 14-15 स्टेट ऐसे है जहां के छोटे-छोटे नौकरी में लगभग सब सिविल सर्विस को छोड़कर सब नौकरी में डोमिसाइल नीति लागू हैं तो बिहार क्यों नहीं.