रेल पटरी पर जा लेटा छात्र, वजह जानकर रह जाएंगें दंग
Oct 08, 2022, 19:44 PM IST
UP के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र रेलवे लाइन पर आकर लेट गया. मौके पर मौजूद JRP के जवानों ने समय रहते वहां से उठाया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पुछताछ में सामने आया कि उसके पिता ने उसे डांट दिया था तो वह मरने के लिए पटरी पर आकर लेट गया.