Agnipath Scheme के विरोध में Bihar के छात्र
Jun 20, 2022, 22:44 PM IST
अग्निपथ योजना ( agnipath scheme ) के विरोध में आज भारत बंद ( bharat band ) का ऐलान है...आपको बता दें की बीते दिनों हुई हिंसा की वजह से पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है...छठे दिन आज पटना में अभ्यर्थी योजना का विरोध करते देखे गए, BJP भले ही योजना के फायदे समझ गई हो, लेकिन छात्रों और अभ्यर्थियों को फायदे कौन समझाएगा ?