पटना के एक कॉलेज में स्नातक की परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं खुलेआम कर रहे नकल, वीडियो वायरल
May 25, 2023, 12:41 PM IST
राजधानी पटना के कॉलेजों में इन दिनों स्नातक पार्ट टू की परीक्षा चल रही है. इसी बीच परीक्षा केंद्र पर मोबाइल और गैस के पेपर के जरिए नकल का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कॉलेज के अंदर किस तरह सरेआम कदाचार चल रहा है. परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज का वीडियो बताया जा रहा है. मामला राजधानी पटना के कंकड़बाग रोड नंबर 20 के राम कृष्ण द्वारका कॉलेज का है. जहां स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा चल रही है, वहीं परीक्षा के दौरान गेस पेपर से नकल का वीडियो परीक्षा की पहली पाली का बताया जा रहा है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि परीक्षा देने आए छात्र जमीन पर बैठे हैं और गेस पेपर और मोबाइल के जरिए आंसर देख आंसर शीट में आंसर लिख रहे हैं. हालांकि ज़ी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.