Girl Stunt Video : बाइक पर स्टाइल मारकर बैठ रही थी लड़की, तभी गिरी धड़ाम, Video हो रहा वायरल
Apr 19, 2023, 15:10 PM IST
Girl Stunt Video : सोशल मीडिया पर अक्सर आपने Stunting का वीडियो देखा होगा. वीडियो में आपको कभी स्टंट करते लड़की नजर आएगी तो कभी लड़के. आज के इस वीडियो में एक लड़की बाइक पर स्टाइल मारकर बैठ रही थी , तभी धड़ाम से नीचे गिर गई. लड़की की ये Video हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से Viral भी रहा है.