Didi ka Stunt Video: ‘‘दीदी’ का खतरनाक स्टंट’, प्रैंक के चक्कर में गिरी धड़ाम
May 16, 2023, 13:29 PM IST
Didi ka Stunt Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला दूसरे के साथ प्रैंक करने की कोशिश करती लेकिन ये प्रैंक उसी पर भारी पड़ जाता ‘‘दीदी’ का खतरनाक स्टंट’, प्रैंक के चक्कर में गिरी धड़ाम.