Sub Inspector ने डायरी मैनेज करने के लिए मांगी रिश्वत, एसीबी ने रकम के साथ रंगे हाथों किया ट्रैप
Aug 14, 2023, 23:40 PM IST
धनबाद के टुंडी से एक बड़ी खबर सामने आई है. वहाँ टुंडी थाने में तैनात दारोगा शिवराम मुचि को ACB ने 5000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. जानकारी के अनुसार टुंडी थाना कांड संख्या 33 के आरोपी सद्दाम अंसारी से केस डायरी और रिपोर्ट भेजनें के एवज में एसआई ने पांच हजार रूपये की मांग की थी.