Borewell Rescue : बोरवेल में गिरे 10 साल के Rahul का सफल रेस्क्यू
Jun 15, 2022, 10:22 AM IST
Borewell Rescue : छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh ) में बोरवेल के गड्ढे में गिरे राहुल को आखिरकार बाहर निकालने में सफलता मिल गई.लगभग 104 घंटे तक बोरवेल ( Borewell ) में फंसे रहे राहुल साहू को NDRF और SDRF की टीम ने सफलतापूर्वक बोरवेल से बाहर निकाल लिया.राहुल का रेस्क्यू आपरेशन तकरीबन चार दिनों से जारी था...देखिए ये रिपोर्ट...