थानों की ऐसी दिखी बदहाली की बारिश में कागजात भी सुरक्षित नहीं, देखें ये खास रिपोर्ट
Oct 13, 2023, 13:50 PM IST
बिहार में थानों की बदहाली किसीसे छूपी नहीं है लेकिन भागलपुर के एक थाने की तस्वीर देख लीजिए जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. दरअसल यह नाथनगर थाना है जो बदतर हालात में है. हल्की से बारिश भी यह थाना झेल नहीं पाता है आलम यह है कि बारिश में कागजात भी सुरक्षित नहीं हैं.