चलती ट्रक में अचानक लगी आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी
Nov 24, 2023, 08:16 AM IST
समस्तीपुर में चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक के इंजन में लगी से अफरा तफ़री का माहौल हो गया. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के पटोरी रोड की है. ट्रक में लगी आग के बाद ट्रक चालक और खलासी ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के पटोरी रोड पर अचानक ट्रक के इंजन में आग लग गई. ट्रक चालक और खलासी ने कूदकर जान बचाई . बाद में स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में ट्रक का वायरिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.