Deoghar के Central Jail में अचानक बजी पगली घंटी
Dec 04, 2022, 07:00 AM IST
Deoghar सेंट्रल जेल में अचानक पगली घंटी बजी और देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल बन गया...लेकिन डेढ़ मिनट के अंदर ही नगर थाने की पुलिस वहां पहुंच गई, दरअसल ये घंटी पुलिस को अलर्ट करने के लिए ही बजाई गई थी, बता दें कि जेल सुपरिटेंडेंट ही पुलिसकर्मियों की ये परीक्षा ले रहे थे....जिसमें वे पास हुए !