गोपालगंज में अचानक आसमान से गिरने लगी मछली, भर-भरकर ले गए लोग
Nov 21, 2023, 10:07 AM IST
गोपालगंज में मछली लूटने को लेकर होड़ मच गई. उस दौरान लोग बीच सड़क पर मछली उठाते रहे और सड़क पर वाहन लोगों का हटने का इंतजार करता रहा. दरअसल हुआ कुछ यूं कि शहर के जादोपुर मोड़ स्थित एनएच 27 पर अचानक वाहन से जा रही मछली सड़क पर गिर गई. जिसके बाद जो हुआ उसे सुनकर और देखकर एक बार आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे, क्योंकि सड़क पर बिखरी मछली को लूटने के लिए लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर दौड़ पड़े और सड़क पर गिरी मछली को लूटने लगे. इस दौरान सड़क पर सरपट दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार थम सी गई. फिलहाल मछली लुटते हुए का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है़